नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहार के चलते केजरीवाल सरकार कुछ अब ज्यादा ही सख्त हो गयी है बता दें कि जिसके बाद से केजरीवाल ने बिहार वाशियों के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा को लेकर 20 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया है | इसी के साथ दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर आदेश भी जारी किए हैं | जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग रहते हैं और दिल्ली में हर साल छठ का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, जिस वजह से दिल्ली सरकार हर साल यमुना घाटों पर खास तरह के इंतजाम करती है लेकिन कोरोना के चलते इस बार ऐसा नहीं कर पा रही है |
गौरतलब है कि इस बार कोरोना की वजह से दिल्ली सरकार ने घाटों पर छठ पर्व मनाने पर रोक लगा दी है | दिल्ली सरकार का कहना है कि “केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक ये कदम उठाया गया है |खबरो की मानें तो घाटों पर छठ पर्व मनाने को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी सरकार के बीच बहस शुरू हो गई है | आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी कर छठ पर्व मनाने पर रोक लगाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है |
तो वहीं, बीजेपी नेताओं का आरोप है कि “अरविंद केजरीवाल नहीं चाहते हैं कि दिल्ली के घाटों पर छठ पर्व मनाया जाए | छठ पूजा को लेकर दोनों सरकार एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रही है | आप पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि “एक तरफ बीजेपी की केंद्र सरकार ने गाइड लाइन जारी करके छठ पर्व मनाने पर रोक लगा दी है | और दूसरी तरफ बीजेपी नेता आप पार्टी की सरकार पर पर्व मनाने की अनुमति नहीं देने का अरोप लगाकर दिल्ली सरकार को घेरना शुरू कर दिया है |